शिवरात्रि मेले को शासन से मिली वित्तीय स्वीकृति

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

भीमताल, अमृत विचार: विकासखंड भीमताल की ग्राम सभा पिन्नरो में आगामी 25 से 27 फरवरी तक शिवरात्रि मेला पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मेले के आयोजन के संबंध में अपर सचिव उत्तराखंड शासन पन्नालाल शुक्ला ने जिलाधिकारी नैनीताल को दिशा-निर्देश और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। 


 जिला पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशासक नियुक्त किया गया, जिसके चलते वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन से अनुमति लेना आवश्यक था। इस मुद्दे को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष उमेश पलड़िया और जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन भेजकर अनुमति प्राप्त करने के लिए कदम उठाया।


 डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने शासन को पत्र लिखकर वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की अपील की, जिसका संज्ञान में लेते हुए शासन ने स्वीकृति जारी कर दी है। इसके बाद जिला पंचायत द्वारा की गई 50 से अधिक कार्यों के लिए निविदा के भुगतान के रास्ते भी साफ हो गए हैं। क्षेत्र के श्रद्धालुओं और आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य ने वित्तीय स्वीकृति दिलाने के लिए प्रशासक जिला पंचायत बेला तोलिया और विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ-साथ अमृत विचार का आभार व्यक्त किया है।


महाशिवरात्रि मेले को भव्य बनाया जा सके, इसके लिए जिला पंचायत नैनीताल द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।- त्रिलोचन पलड़िया, कोषाध्यक्ष आदि कैलाश मंदिर समिति


हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि शिवरात्रि मेला दिव्य और भव्य बने। वित्तीय स्वीकृति देने के लिए शासन-प्रशासन का आभार।- जीत सिंह संभल, एडवोकेट


महा शिवरात्रि की रात्रि छोटा कैलाश इस वर्ष पांच आचार्य (पंडितों) द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ गुंजायमान रहेगा।- संजय बेलवाल, आचार्य (पंडित)

संबंधित समाचार