कासगंज: अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: बुधवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मटर बेचने के लिए जा रहे साइकिल सवार किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उसकी मौत से परिजन में कोहराम मच गया। हादसा कासगंज-अलीगढ़ मार्ग पर हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जनपद एटा थाना मारहरा क्षेत्र के ग्राम नगला हरजू निवासी संतोष (37) पुत्र श्याम लाल साइकिल से पिवारी की ओर जा रहा था। कोल्ड स्टोर के समीप पहुंचने पर मोहनपुरा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। 

सड़क हादसे की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी दो बेटी 13 वर्षीय सरिता, 6 वर्षीय पूनम और 5 वर्षीय बेटा है। उसकी मौत से तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक संतोष की पत्नी विनीता और उसकी मां दुलारी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- कासगंज की इस कॉलोनी में आ गया मगरमच्छ, देखकर लोगों के उड़े होश

संबंधित समाचार