रामपुर: ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहबाद, अमृत विचार। बुलंदशहर के अनूपशहर में स्थित ससुराल में शाहबाद के युवक ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पास में खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी ससुरालियों को दी। वे मौके पर पहुंचे तो पेड़ से युवक का शव लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, ससुरालियों ने फोन कर युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिस पर रोते बिलखते परिजन शव लेने के लिए अनूपशहर रवाना हो गए और पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह गांव आ गए।
 
कोतवाली क्षेत्र के गांव भुड़ासी निवासी रामगोपाल (28) की शादी अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्षमपुर में 6 वर्ष पूर्व नीतू से हुई थी। परिजनों ने बताया कि कुछ समय बाद ही वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल चला गया। वहीं पर रहकर मजदूरी करने लगा। इस बीच उसकी पत्नी नीतू ने उसकी दो बेटियों कविता और नंदिनी को जन्म दिया। मंगलवार दोपहर उसकी ससुराल से फोन आया कि रामगोपाल ने पास के बाग में आम के पेड़ से फंदे पर लटककर जान दे दी है। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन शव लेने उसकी ससुराल अनूप शहर के लिए रवाना हो गए। बुधवार सुबह को परिजन उसके शव को गांव ले आए। जहां दोपहर बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिजनों को नहीं पता आत्महत्या का कारण
शव जैसे ही घर पर पहुंचा, तो परिजनों में चीख पुकार मच गई, लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने परिजनों से आत्महत्या के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो परिजन कुछ भी नहीं बता सके। क्योंकि वह शादी के कुछ समय के बाद ही ससुराल चला  गया था। वहीं पर रह कर मजदूरी कर रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजन बेटे की मौत से सदमें में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें - रामपुर : 16 महीने बाद जेल से रिहा होंगे अब्दुल्ला आजम, हरदोई जेल में काट रहे सजा

संबंधित समाचार