Prayagraj murder : 75 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या, मनोरोगी पर आशंका
Prayagraj, Amrit Vichar : नवाबगंज क्षेत्र के टिकरी इलाके में बुधवार भोर 75 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। स्वजन ने गांव के ही एक व्यक्ति पर वारदात अंजाम देने का आरोप लगाया है। वारदात के बाद से आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपित मनोरोगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिकरी इलाके की एक महिला ने बताया कि उसकी 75 वर्षीय सास घर के बाहर छप्पर में सो रही थी। देर रात गांव का एक मनोरोगी दो बार आया तो महिला ने उसे डपटकर भगा दिया। रात में वह भी सो गई। सुबह उठी तो देखा कि बिस्तर पर सास का शव पड़ा था। बदन पर कपड़े अव्यवस्थित थे। उसका पैर गिलेट के पायल के सहारे चारपाई में बंधा था। हाथ में पीछ़े की तरफ कपड़े से लपेटा गया था। चेहरे पर कई जगह दांत के निशान बने थे। ऐसे में महिला ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए मनोरोगी पर हत्या का आरोप लगाया। हत्या की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर नवाबगंज पुलिस भी मौका-मुआयना करने घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने बताया कि वारदात अंजाम देने वाला मनोरोगी गांव छोड़कर फरार हो चुका है।
पुलिस ने बदलवा दी तहरीर
नवाबगंज पुलिस ने मामले में जमकर 'खेल' किया। सनसनीखेज वारदात प्रकरण में पुलिस शुरू से ही लीपापाेती में जुट गई। पुलिस ने परिवारवालों पर दबाव बनवाकर जो तहरीर लिखवाया, उसमें बताया गया कि महिला का स्वाभाविक मृत्यु हुई है। कारण पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाना आवश्यक है। पुलिस की इस कार्यशैली से आसपास के लोगों में काफी नाराजगी है।
विवादों में घिरे हैं इंस्पेक्टर
नवाबगंज इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने जब से थाने की कमान संभाली है, तब से वह विवादाें में घिरे हैं। सूत्रों की मानें तो न्यायालय की अवहेलना के मामले में इन्हें कोर्ट ने भी तलब किया है। इसके अलावा विभिन्न मामलों में यह मुकदमा दर्ज करने के बजाया समझौता कराने के नाम पर खेल करते हैं। दो महीने पहले चोरी की बाइक के साथ तीन लड़कों को इन्होंने पकड़ा था और देर रात रुपये लेकर छोड़ दिया था।
वायरल हो चुका है वीडियो
ये वही थानेदार हैं, जिनका वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इसमें इंस्पेक्टर एक कार सवार को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। इसके बाद वीडियो बनाने वाले के साथ हाथापाई करते दिखे। साथ रहे हमराहियों ने वीडियो बनाने वाले से गालीगलौज तक की। रातभर युवक को थाने में बैठाया गया। इस वीडीयाे को समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है।
आखिर किसका है सिर पर हाथ
नवाबगंज इंस्पेक्टर पर अब तक कोई कार्रवाई न होना भी तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहा है। कहा जा रहा है कि सरकार चाहे जिसकी हो, यह सबको साधने में माहिर हैं। तमाम सफेदपेशों की शरण में रहने के चलते इनकी नौकरी पर आंच नहीं आने पाती है। पूर्व में जब इनका तबादला प्रयागराज हुआ था तो गैर जनपद से निलंबित होकर यहां आए थे। यह खुद को जिले में तैनात रहे एक अधिकारी का करीबी बताते हैं।
यह भी पढ़ें- 10 साल की कैद : 22 साल पहले आठ साल के बच्चे से की थी घिनौनी हरकत, दोषी सिद्ध होने पर अदालत ने सुनाया फैसला
