Kanpur: जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली थी लापरवाही, घटिया निर्माण कार्य पर कार्यदायी संस्था पर हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को कानपुर में सरसौल-महाराजपुर को जाने वाले मार्ग में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया था। 

निरीक्षण के दौरान पाया गया की कार्यवाही संस्था द्वारा घटिया प्रकार की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को मौके का निरीक्षण कर करवाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए थे। अभियंता लोक निर्माण विभाग ने कार्यदायी संस्था से प्रयुक्त की जाने वाली ईंटों को हटवाया और कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें- कानपुर: SSC जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी पर चढ़ी कार, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार