Lucknow News : इंदिरानहर रेगुलेटर में फंसा मिला छात्रा और अधेड़ का शव
12 फरवरी से लापता थी 11वीं की छात्रा, देवां थाने में दर्ज थी गुमशुदगी
Amrit Vichar, Lucknow : बीबीडी स्थित इंदिरा नहर रेगुलेटर के पास बुधवार को एक किशोरी और अधेड़ का शव पड़ा मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया। शाम को किशोरी के शव की शिनाख्त आराध्या यादव (17) निवासी गोहना पोस्ट मित्तई देवां बाराबंकी के रूप में हुई। आराध्या निजी स्कूल की 11वीं की छात्रा थी और 12 फरवरी की शाम से लापता थी। अधेड़ के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
रेगुलेटर पुल के पास किशोरी और अधेड़ का शव फंसा देखकर स्थानीय लोगों ने डॉयल-112 पर सूचना दी। दाे शव रेगुलेटर में मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शवों की शिनाख्त के प्रयास करने लगी। इसी दौरान शव मिलने की सूचना पर पहुंचे बाराबंकी के देवां निवासी सुशील यादव अन्य लोगों के साथ पहुंचे। सुशील ने शव की पहचान बेटी आराध्या के रूप में की। पुलिस ने दूसरे शव के बारे में पूछा तो बोले कि नहीं जानते हैं। सुशील ने पुलिस को बताया कि बेटी आराध्या 12 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे नाराज होकर घर से निकली थी। घरवालों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। यही नहीं उसकी सहेलियों से भी बात की गयी लेकिन कोई भी आराध्या के बारे में कुछ पता नहीं सका। जिसके बाद उन्होंने 13 फरवरी को देवां थाने में बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी पुलिस खोजबीन नहीं कर सकी। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि आराध्या और अधेड़ दोनों के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिता ने किसी पर नहीं लगाया आरोप
इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि आराध्या के पिता ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं, अधेड़ की शिनाख्त के लिए कमिश्नरेट के सभी थानों समेत पड़ोसी जनपदों के थानों से अधेड़ के गुमशुदगी का ब्योरा मांगा गया है। इसके साथ ही फोटो भी भेज दी गई है। अधेड़ की शव के शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
करीब छह दिन पुराने शव
इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शव करीब पांच से छह दिन पुराने लग रहे हैं। पानी में पड़े होने के कारण सड़ चुके हैं। खाल उधड़ रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही दोनों के मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News :एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजा देने में देरी करने पर डीएम को लगाई फटकार
