आध्यात्मिक माहौल में डूबे अभिषेक बनर्जी, प्रयागराज में कर रहे शूटिंग

आध्यात्मिक माहौल में डूबे अभिषेक बनर्जी, प्रयागराज में कर रहे शूटिंग

मुंबई, अमृत विचारः अभिनेता अभिषेक बनर्जी इन दिनों प्रयागराज में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट फिलहाल गोपनीय रखा गया है। यह फिल्म अभिषेक बनर्जी की उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है। हाल ही में अभिषेक को अपनी को-स्टार शहाना गोस्वामी और फिल्म की टीम के साथ शूटिंग करते देखा गया। महाकुंभ के भव्य आयोजन के बीच, पूरी टीम इस आध्यात्मिक माहौल में डूबी नज़र आई। पूरे शहर में भक्ति और आस्था का माहौल है, और इसी ऊर्जा के बीच अभिषेक अपने किरदार को जीवंत करने में जुटे हैं। 

फिल्म की कहानी और बाकी कलाकारों से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि यह अभिषेक के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक हो सकती है। अपने अब तक के दमदार और हटकर रोल्स के चलते, उनकी इस नई फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। जब पुष्टि के लिए अभिषेक से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, हां, मैं इस समय एक फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता। हालांकि, मैं अपने प्रदर्शन में पूरी तरह डूबा हुआ हूं और प्रयागराज की आध्यात्मिक ऊर्जा को गहराई से महसूस कर रहा हूं। 

यह भी पढ़ेः स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंकिंग गिरी तो कार्रवाई को तैयार रहें अधिकारी, कहा- गली का करूंगी निरीक्षण

ताजा समाचार

खेत में 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से हड़कंप: शरीर पर मिले चाकू के कई वार, जांच में जुटी पुलिस 
डिप्टी सीएम बोले - सपा सरकार में चरम पर थी गुंडई, अराजकता व लूट, होती थी वसूली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्वैच्छिक तबादले का अवसर, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
बागपतः पारिवारिक कलह सुलझाने गए जीजा की साले ने की बेहरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार
दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी