CM Oath Ceremony: अक्षय कुमार, कैलाश खेर सहित 50 से अधिक फिल्मी सितारे बनेंगे मेगा इवेंट का गवाह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Delhi CM Oath Ceremony: देश की राजधानी दिल्ली को अपना नया सीएम मिलने वाला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को हुए थे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आए थे। इस बार 27 साल बाद बीजेपी ने चुनाव में जीत हासिल की है और उसे दिल्ली में सरकार चलाने का मौका मिला। 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली की नई सीएम शपथ ग्रहण करेंगी, जिसमें फिल्मी जगत की हस्तियां भी शिरकत करेंगी।

27 साल के इंतजार के गवाह बनेंगे ये सितारे

दिल्ली के सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह में 50 से ज्यादा फिल्मी सितारें शामिल होंगे। जिन्हें न्योता दे दिया गया है। इस लिस्ट में खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं। ये सितारे 20 फरवरी को दिल्ली में होने वाली ग्रैंड सेरेमनी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। इसके अलावा सिंगर कैलाश खेर भी इस सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस से महफिल की शोभा बढ़ाएंगे।

देश के बड़े नेता होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने जा रही मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण सेरेमनी में देशे दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत कई दिग्गत नेता भी शामिल होंगे। इसके अलावा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम का हिस्सा लेंगे।

करीब 50 हजार लोग बनेंगे सेरेमनी का हिस्सा

इसके अलावा प्रोटोकॉल के मुताबिक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी इस खास मेगा इवेंट का हिस्सा बन सकतें हैं। उन्हें भी इसका निमंत्रण मिला है। दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार के करीब मेहमान रामलीला मैदान में शिरकत कर सकते हैं। ये इवेंट कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ेः UP Board Exam Tips: नया टॉपिक पढ़ना बंद करें, पुराना ही दोहराएं, फॉलों करें ये टिप्स

संबंधित समाचार