Kanpur को मिल सकता 200 करोड़ का नया कारोबार, अमेरिका की ओर से चीन पर लगे टैरिफ का असर, बढ़ सकता निर्यात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर के बीच शहर के चमड़ा खिलौना कारोबारियों को लाभ हो रहा है। अमेरिकी कंपनियों को शहर के चमड़ा खिलौना कारोबारियों के उत्पादों के रेट और गुणवत्ता पसंद आ गई है। फाइनल सैंपल मंगवा लिए गए हैं। करीब 200 करोड़ का नया कारोबार शहर के कारोबारियों की झोली में गिर सकता है। निर्यातकों का दावा है कि शहर के कई चमड़ा खिलॉना कारोबारियों को अमेरिकी बाजार से नए छोटे ऑर्डर भी मिल चुके हैं। 

शहर से चमड़े के खिलौने का अमेरिकी बाजार में लगभग 200 करोड़ का निर्यात होता है। इस कारोबार में अभी तक ज्यादातर बाजार पर चीन का कब्जा रहा माना जाता है। महीने की शुरुआत से ही दोनो देशों के एक दूसरे के उत्पादों पर टैरिफ लगाए जाने के बाद से ही शहर के चमड़ा खिलौना निर्यातक अमेरिकी बाजार में संभावनाएं तलाश रहे थे। ऑनलाइन सैंपल और क्वालिटी कोटेशन के बाद अब वहां के कारोबारियों ने शहर के निर्यातकों से मूल सैंपल और ऑर्डर को भेजने की समय सीमा पर चर्चा शुरू कर दी है। उद्यमी मान रहे हैं कि मार्च महीने से शहर के उत्पादों का निर्यात शुरू हो सकेगा। 

निर्यातकों का यह भी दावा है कि अमेरिकी बाजार में बदले स्वरूप के चलते शहर के कारोबारियों को जल्द ही अमेरिका के बाजार में चमड़े के खिलौनों का निर्यात दोगुना करने का अवसर मिल सकेगा। सना इंटरनेशनल एक्जिम के निदेशक डॉ. जफर नफीस ने कहा कि फिलहाल अमेरिकी बाजार में लगभग 200 करोड़ रुपये का सालाना चमड़े के खिलौने का ऑर्डर मिलता है। अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर के बीच जिस तरह से अमेरिका के कारोबारी रुझान दिखा रहे हैं उससे यह अनुमान है कि इस साल यह कारोबार तीन गुना तक बढ़ सकता है। 

हैंड मेड खिलौने की मांग

अमेरिका के कारोबारी शहर से जो चमड़े के खिलौनों के उत्पादों की मांग कर रहे हैं, उनमें 80 फीसदी हैंड मेड ‘हस्त निर्मित’ खिलौने सबस अधिक है। एचएन लेदर के निदेशक मोहम्मद हसीमुद्दीन ने बताया कि शहर के ज्यादातर चमड़ा खिलौना निर्यातक इस समय अमेरिका के कारोबारियों के संपर्क में हैं। लगभग 200 करोड़ के ऑर्डर पर बातचीत चल रही है। यह रकम फिलहाल अमेरिका में होने वाले कारोबार का दोगुना है।  

बढ़ सकता है निर्यात

शहर के चमड़ा कारोबार में बढोतरी के संकेत शहर के अन्य उत्पादों पर भी जल्द ही दिखने के आसार है। फियो (फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार संबंध काफी मजबूत हो रहे हैं। चमड़ा खिलौना बाजार में इसका असर भी दिखाई देने लगा है। जल्द ही वस्तु क्षेत्र के साथ ही सेवा क्षेत्र में भी सकारात्मक परिणाम नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गड्ढे मुक्त हो रहा कानपुर-इटावा हाइवे, जाजमऊ से लेकर भौंती तक बन रही बिटुमिनस कंक्रीट से सड़क

 

संबंधित समाचार