लखीमपुर खीरी: विदेश भेजने के नाम पर युवक को लगाया चूना, दस लाख रुपये ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली मोहम्मदी के गांव फिरोजपुर निवासी रावेंद्र कुमार से उसके भाई को विदेश भेजने के नाम पर अलग-अलग दिनों में आरोपी ने दस लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब रुपये वापस मांगे तो मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहे। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 

गांव फिरोजपुर निवासी रावेंद्र कुमार ने बताया कि अपने भाई मुनीब कुमार को विदेश भेजने के लिए लिये गुरमेल सिंह से उनके ऑफिस दशमेश ओवरसीज गोला रोड आदर्श नगर कालोनी मोहम्मदी में जाकर संपर्क किया। भाई मुनीब कुमार ने गुरमेल सिंह को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट के लिए 1,50,000 रुपये 5 जुलाई 2022 और उसके बाद फाइल चार्ज के लिए 1,50,000 रुपये  26 अप्रैल 2023 को नकद दिए थे।  

कॉलेज फीस के लिये 4,00,000 रुपये 7 जुलाई 2023 को ऑनलाइन दिए। कुल 10,00,000 रुपये वह गुरमेल सिंह को अब तक दे चुका है, लेकिन गुरमेल सिंह ने कोई कार्य नहीं किया। आरोप है कि गुरमेल सिंह ने उसके भाई के खाते पर अपना मोबाइल नंबर लगवाकर सारे रुपये अपने साथियों के खाते पर भेजकर निकाल लिया है। 

3 जनवरी 2025 को गुरमेल सिंह से जब उन्होंने रुपये मांगे तो गाली-गलौज की। जातिसूचक शब्द कहकर अपने ऑफिस से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया और लात घूसों से मारा पीटा। आरोपी की पिटाई से उसे काफी चोटें आई हैं। उसे आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने दोबारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चंदरानी अस्पताल के मेडिकल स्टोर की दवा मिली अधोमानक

संबंधित समाचार