UP Budget 2025: कानपुर में नारायना मेडिकल कॉलेज के एमडी ने बजट को बताया संतुलित और विकासोन्मुखी, कही ये बातें...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे प्रदेश के रूप में पूरे देश ही नहीं दुनिया में जाना जाएगा। जिस गति से प्रदेश सरकार एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही है और भविष्य में कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है वह बहुत ही सराहनीय है। किसी भी राज्य समग्र विकास तभी संभव है जब वहां इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर हो। आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस वे बन रहे हैं और बजट में चार प्रस्तावित कर दिए गए हैं। 

Clipboard - 2025-02-20T173637.226

सड़कों के चौड़ीकरण, नई सड़कों के निर्माण पर भी सरकार ने भारी भरकम बजट का प्रावधान किया है। इस बजट में जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय तो बहुत ही अच्छा है। तमाम जिला मुख्यालय ऐसे हैं जहां नगर पालिकाओं के पास पर्याप्त बजट नहीं है और वहां मांग के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया है। 

प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित करने के लिए लखनऊ में आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस सिटी की स्थापना और साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क बनाने की तैयारी तो बहुत ही बड़ा निर्णय है। इससे साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों से निपटने में बहुत ही आसानी होगी। इस बजट में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और कृषि क्षेत्र में रिसर्च को प्राथमिकता दी गई है। अति पिछड़े बुंदेलखंड को एक और एक्सप्रेस वे की सौगात देना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां के पिछड़ेपन को दूर करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस बनने से न सिर्फ वहां कई मल्टीनेशनल कंपनियां उद्योग लगाने को आगे आईं हैं। डिफेंस कॉरिडोर चित्रकूट और ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क में भी एक्सप्रेस की वजह से निवेश बढ़ेगा। चित्रकूट के पर्यटन विकास के लिए बजट देने का निर्णय यह दर्शाता है कि प्रभु राम और उनसे जुड़े स्थलों के विकास की दिशा में सरकार अभी और काम करेगी। हालांकि बिठूर के पर्यटन विकास के लिए भी बजट की अपेक्षा थी जो पूरी नहीं हुई है। सिर्फ यहां राजा टिकैत राय की बरादरी का ही विकास होना है। - उदित नारायन, एमडी नारायना मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें- Kanpur: दो पक्षों में चले लाठी डंडे और कुर्सियां, युवक का सिर फटा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, 30 लोगों पर रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार