मुरादाबाद: दबंगों ने मां बेटियों के साथ मारपीट कर की अश्लीलता, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी से मारपीट की। आरोपियों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कटघर के गोविंदनगर क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 17 फरवरी को सुबह वह और उसकी बेटी घर पर थी। आरोप लगाया कि उसी समय मोहल्ले के ही अमन, बृजेश, शिवम और अभिषेक लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आए। आते ही आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए महिला और उसकी दो बेटियों से कहा कि तुमने वीडियो वायरल कर दी, जिससे समाज में हमारी बदनामी हो रही है।

महिला के अनुसार उसने और उसकी बेटियों ने कहा कि उन लोगों ने कोई वीडियो वायरल नहीं की है। यदि हमारे नंबर से वीडियो वायरल हुआ हो तो नंबर दिखाओ। आरोप है कि इस पर चारों ने मिलकर महिला और उसकी दो बेटियों को लातघूंसों और सरिया से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी अमन और शिवम ने उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए।

चीखपुकार मचने पर मोहल्ले के लोगों ने आकर पीड़ितों को बचाया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट में घायल बेटी को पीड़िता ने लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के अनुसार उसने थाने में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से कार्रवाई के आदेश हुए।

थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: लोन पास करने के नाम पर हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार