कानपुर में सिरफिरे ने दस कुत्तों को मारकर दफना दिया: बिस्किट चढ़ाकर कटोरी में पानी भरकर रखा, कैमरे भी तोड़े

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। किदवईनगर थानाक्षेत्र में पानी की टंकी वाले पार्क के पास में एक सिरफिरे युवक ने दस कुत्तों को मार दिया और पार्क में बने कमरे के पीछे दफनाकर फूल और बिस्किट चढ़ाकर प्लास्टिक की कटोरी में पानी भरकर रख दिया। आरोप है कि सिरफिरे ने वहां लगे कैमरे भी तोड़ दिए। 

किदवईनगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास में ही डबल पानी की टंकी पार्क है। पार्क में कर्मचारी के लिए जल संस्थान ने एक कमरा बनवा रखा है, जो खाली पड़ा था। उस कमरे एक सिरफिरा युवक सालों से रह रहा था। मंदिर के पुजारी पवन शर्मा और क्षेत्र के श्याम शुक्ला, आकाश शर्मा ने बताया मंदिर परिसर में चार कुत्ते और उनके छह पिल्ले थे। 

मंगलवार सुबह पहुंचे तो सभी गायब थे। शक होने पर खोजबीन की तो कमरे के पीछे तीन छोटी-छोटी कब्र बनीं हुई थीं। उन्होंने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुत्तों को कोई मार गया था। इसलिए यहां दफना दिया है, जिस पर फूल, अगरबत्ती, बिस्किट और पानी रखा था। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि सिरफिरे युवक ने ही कुत्तों को मारा है और अब फरार हो गया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राम ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कोटा डीलर को उम्रकैद: अवैध संबंधों के विरोध पर की थी हत्या...अब 25 हजार रुपये जुर्माना भी भरना पड़ेगा

संबंधित समाचार