वृक्षवासी जीवों को सड़क हादसों से बचाएगा ईको ब्रिज
हल्द्वानी, अमृत विचार : वृक्षों पर रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जंगलात ने अनूठी पहल की है। पहली बार बांस, रस्सियों से ईको ब्रिज बनाया है। यह ब्रिज प्राकृतिक संतुलन बनाने के साथ ही वृक्षवासी वन्यजीवों को सड़क पार करने में सुरक्षा मुहैया कराएगा।
हल्द्वानी वन डिवीजन के अंतर्गत टनकपुर रोड स्थित वृक्षवासी वन्यजीवों के गलियारे में ईको ब्रिज बनाया गया है। दरअसल, वृक्षवासी जीवों को सड़क पार करने के दौरान अक्सर वाहनों की टक्कर से जानलेवा हादसे हो जाते थे। इसकी रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है। हल्द्वानी वन प्रभाग ने बांस, रस्सियों और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके एक ईको-ब्रिज का निर्माण किया है।
यह पर्यावरण के अनुकूल पहल वृक्षों पर रहने वाले जानवरों को सड़क पार करने के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने का लक्ष्य रखती है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यह ब्रिज बांस, रस्सी वगैरह से बनाया गया है, जो आसपास की पारिस्थितिकी में सामंजस्य बनाता है एवं प्रकृति के लिए नुकसानदायक भी नहीं है। साथ ही वृक्षवासियों के लिए सुरक्षित पार भी देता है।
ईको ब्रिज के उद्देश्य
1- यह ब्रिज उन वृक्षवासी वन्यजीवों जैसे बंदरों, सरीसृपों और गिलहरियों के सड़क पार करने में मदद करेगा
2- वन्यजीवों के प्राकृतिक आवागमन की बाधा कम होगी और वन्यजीव और आवास संरक्षण मिशन को बढ़ावा मिलेगा।
3- इस ब्रिज के जरिए स्थानीयों व पर्यटकों को वन्यजीव सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी।
यह ईको ब्रिज मानव-वन्यजीव संघर्षों को हद तक कम करेगा। पर्यावरणविदों और स्थानीय समुदाय का भी मानना है कि इस पहल से मनुष्यों और वन्यजीवों के बीच सामंजस्य बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ईको-ब्रिज की प्रभावशीलता की निगरानी करने और वृक्षवासी जीवों के व्यवहार पैटर्न को समझने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं। -कुंदन कुमार, डीएफओ हल्द्वानी वन डिवीजन
