Barabanki News : अवैध निर्माण किया चिन्हित, अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी
Barabanki, Amrit Vichaar : कस्बा देवा के फतेहपुर मार्ग पर स्थित तालाब (गाटा संख्या 928) और नवीन परती भूमि (गाटा संख्या 930), जो ग्राम पंचायत मामापुर के राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, को भूमाफियाओं द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही थी। कुछ हिस्सों पर अवैध निर्माण भी कर लिया गया था। लेकिन प्रशासन की सतर्कता और सख्त कार्रवाई के चलते उनकी साजिश नाकाम होती नजर आ रही है l
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी (न्यायिक) नवाबगंज विवेकशील यादव और नायब तहसीलदार स्वेताब सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय सत्यापन किया। टीम ने अवैध निर्माण को चिन्हित किया और जल्द से जल्द भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी दी। उपजिलाधिकारी विवेकशील यादव ने बताया कि प्रशासन इस सरकारी जमीन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराएगा और तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा और जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस सख्ती की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि सरकारी जमीनें सुरक्षित रहें l
यह भी पढ़ें- सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्ती : डीएम ने ली बैठक, शपथ पत्र लेने का आदेश
