पीलीभीत: पश्चिम बंगाल की युवती से देह व्यापार कराने में नेपाली युवक समेत पांच थे शामिल...भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पश्चिम बंगाल की युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाने के बाद देह व्यापार कराने के पांचों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है। ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। एक कार भी आरोपियों से बरामद की गई है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती की मुलाकात दिल्ली में संजू शाह नामक युवक से हुई थी। वह नौकरी दिलाने के बहाने कुछ दिन पहले उसे पीलीभीत लाया। यहां उसने एक मकान में रखा। उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया। जान से मारने की धमकी दी गई। कई अन्य लोगों ने भी उससे दुष्कर्म किया। आठ फरवरी की रात को मारपीट की गई। इसके बाद नौ फरवरी की सुबह वह आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में पांच आरोपी मोहल्ला डालचंद निवासी सलमान, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के थाना सितारगंज क्षेत्र के मोहल्ला बमनपुरी निवासी राजकुमार, नेपाल राष्ट्र के जिला वर्दिया के थाना भूरीगांव क्षेत्र के गोदाना गांव निवासी संजू साही, शहर के मोहल्ला काला मंदिर निवासी राजू और नौगवां पकड़िया निवासी मुश्ताक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत विकास भवन का सबसे 'दुलारा' बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

संबंधित समाचार