Hardoi: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर, दो युवकों की मौत
हरदोई। गांव की बारात में शामिल दो बाराती बाइक से जा रहे थे। उसी बीच रास्तें में तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हे टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। उसी बीच ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली ले कर भाग निकला। उधर हादसे का पता होते ही सारे बारातियों में अफरा-तफरी फैल गई। पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।
बताया गया है कि पिहानी कोतवाली कल्याणी गांव 22वर्षीय श्याम कुमार पुत्र जयपाल उसी गांव निवासी 30 वर्षीय सर्वेंद्र सक्सेना पुत्र रामनरेश शुक्रवार की शाम को बाइक से अपने गांव से हरियावां थाने के बिरमाखेड़ा जा रही बारात के साथ जा रहे थे। उसी बीच देर शाम को हरियाली बाज़ार करीमनगर के पास दिलशाद धर्मकांटे के करीब पहुंचें उसी बीच तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे श्याम कुमार और सर्वेंद्र की वहीं पर मौत हो गई। हादसा होते ही वहां कोहराम मच गया,उसी बीच ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली ले कर वहां से भाग निकला। वहां पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लिया। देर रात में दोनों शवों की शिनाख्त की गई। उधर हादसे का पता होते ही बारातियों में अफरा-तफरी फैल गई। एसएचओ पिहानी विद्यासागर पाल ने बताया है कि हादसे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः Champions Trophy 2025: पाकिस्तान पर लटक रही हार की तलवार, भारत को मिलेगा टिकट टू सेमीफाइनल!
