कानपुर के सरसौल से यहां तक बनेगी फोरलेन सड़क: अब आवागमन होगा आसान, बजट में धनराशि आवंटित, डिफेंस कॉरिडोर में बढ़ेगा निवेश
कानपुर, अमृत विचार। साढ़ स्थित डिफेंस कॉरिडोर को दिल्ली-कानपुर-प्रयागराज (एनएच-2) राष्ट्रीय राजमार्ग से फोरलेन मार्ग द्वारा जोड़ा जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के इस्टीमेट को मंजूरी देने के साथ ही प्रदेश सरकार ने बजट में धन आवंटन भी कर दिया है। बजट अवमुक्त होते ही भूमि अधिग्रहण और पुनर्ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस मार्ग के चौड़ा होने से डिफेंस कॉरिडोर को विस्तार मिलेगा और निवेश तेजी से बढ़ेगा।
उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण साढ़ गांव में डिफेंस कॉरिडोर बसा रहा है। यहां अडानी समूह ने एम्युनेशन कांप्लेक्स बनाने के साथ ही उत्पादन भी शुरू कर दिया है। कई अन्य इकाइयों का निर्माण हो रहा है। यह कॉरिडोर टू लेन मार्ग से साढ़ से नर्वल होते हुए सरसौल में एनएच टू से जुड़ा हुआ है। जबकि टू लेन मार्ग से ही कानपुर – हमीरपुर हाईवे से रमईपुर में जुड़ता है।
कॉरिडोर में निवेश के लिए तमाम बड़े समूहों ने प्राधिकरण से भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है। यही वजह है कि प्राधिकरण ने विस्तार की कवायद तेज की है। भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। अब किसानों से आपसी सुलह समझौते के आधार पर भूमि लेने की बातचीत चल रही है।
ऐसे में यहां फोर लेन मार्ग की जरूरत है। फोर लेन मार्ग तो कानपुर- हमीरपुर हाईवे को जोड़ने के लिए रमईपुर तक फोरलेन सड़क प्रस्तावित है। इसी तरह सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक जाने वाली सड़क फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया था।
15.65 किमी सड़क चौड़ीकरण पर खर्च होंगे 2.33 अरब
प्रयागराज हाईवे पर सरसौल के नर्वल मोड़ से साढ़ चौराहा तक 15.650 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस कार्य में 2.33 अरब रुपये खर्च होना है। इसके बन जाने से उद्यमियों को माल लाने और ले जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। सड़क के चौड़ीकरण का बजट केंद्रीय सड़क निधि से मिल जाए इसके लिए पहले पीडब्ल्यूडी की मुख्य अभियंता समिति प्रोजेक्ट को मंजूर करेगी।
