अयोध्या: 4 छोटी पूड़ी, आलू मटर की सब्जी... भड़के शिक्षक, लंच पैकेट का किया बहिष्कार, BEO पर लगाए ये आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या जिले  के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक सभागार में चल रहे शारदा प्रशिक्षण में शिक्षकों ने लंच पैकेट लेने से इंकार कर दिया है। आरोप लगाया कि प्रशिक्षण में उन्हें घटिया लंच पैकेट दिया गया है। हैरिंग्टनगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए लंच पैकेट का 105 अध्यापकों ने बहिष्कार किया है। 
   
यह तीन दिवसीय शारदा प्रशिक्षण 21 फरवरी से 23 फरवरी तक चलना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को स्टेशनरी के रूप में 50 रुपए की सामग्री देनी थी, लेकिन वह भी सबको नहीं मिली। स्टेशनरी के नाम पर केवल एक पैड व एक पेन दिया गया, वह भी सभी को नहीं मिला। 150 रुपए में भोजन दिया जाना है उसमें चार पूड़ी वह भी छोटी, आलू मटर की थोड़ी सी सब्जी, एक पीस बर्फी जिसे प्रतिभागियों ने खाने से इंकार कर दिया और लंच पैकेट वापस कर दिया।

शिक्षकों ने ब्लाक सभागार के सामने जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि हैरिंग्टनगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी राम सुयश वर्मा शारदा प्रशिक्षण में शिक्षकों के लंच पैकेट के लिए आयी धनराशि को हजम करना चाहते हैं। इस बारे में बीईओ राम सुयश वर्मा का पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री रवींद्र वर्मा, अध्यक्ष रंजित यादव, वीरेन्द्र दूबे, सहदेव सिंह, आशीष त्रिपाठी, सरवरे आलम, भरत सिंह, अजय पाठक आदि ने जमकर नारेबाजी की।

हैरिंग्टनगंज प्रशिक्षण में अव्यवस्था की जानकारी मिली है। लंच पैकेट को लेकर आरोप लगाया गया है। सत्यापन के लिए मिल्कीपुर बीईओ को कहा गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कुछ कहा जा सकता है... संतोष कुमार राय, बीएसए।

यह भी पढ़ेः Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता

संबंधित समाचार