कानपुर में फिर सवालों के घेरे में आई खाकी: गोविंद नगर थाने के मालखाने से 41.30 लाख गायब: इन पर दर्ज हुआ केस
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर थाना के मालखाना की रखवाली में पुलिस फेल हो गई। मालखाना से 41.30 लाख का माल गायब मिला। सूचना पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पूर्व में तैनात मालखाना मुहर्रिर के खिलाफ मामले में गोविंदनगर थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला तब प्रकाश में आया जब चार्ज देने में आनाकानी कर रहे मुहर्रिर से सख्ती बरती गई और चार्ज सौंपने के बाद मिलान के दौरान रुपये, जेवर समेत अन्य माल गायब मिले।
गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार 22 अक्टूबर 2020 से 17 अक्टूबर 2022 तक मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी की तैनाती थी। जो मौजूदा समय में लखनऊ के थाना कोतवाली चौक में तैनात हैं। ट्रांसफर के बाद भी दिनेश चंद्र ने मालखाने का चार्ज मौजूदा इंचार्ज को नहीं सौंपा। इस संबंध में कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन चार्ज देने नहीं आए। बीते 7 अगस्त 2024 को मालखाने का चार्ज देने के लिए गोविंदनगर थाने आए। यह प्रक्रिया कई दिन चलती है, इसलिए थाने में आमद करानी पड़ती है।
नियमानुसार हर माल का मिलान करके चार्ज सौंपा जाता है। तब से दरोगा दिनेश चंद्र मौजूदा मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल अजय कुमार मालखाना का चार्ज आदान प्रदान कर रहे थे, लेकिन कई बार कहने के बाद भी अनेकों मुकदमों से संबंधित 41.30 लाख का माल व सामान रिसीव नहीं कराया। जिसमें रुपये के साथ जेवर व कीमती सामान शामिल हैं। वहीं माल मालखाने से गायब है। मामले में थाना प्रभारी की तहरीर पर आरोपी दरोगा मालखाना मुहर्रिर रहे दिनेश चंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी से संपत्ति हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बरामद 45 लाख में 19 लाख गायब
थाना प्रभारी के अनुसार स्वाट टीम प्रभारी रहते दरोगा विजय दर्शन ने 3 अप्रैल 2022 को गोविंदनगर थानाक्षेत्र में छापा मारकर सटोरियों को पकड़ा था। छापेमारी में 45 लाख रुपये बरामद हुए थे। उसमें 26 लाख रुपये मालखाना में मिले हैं, लेकिन 19 लाख गायब हैं। जुए में बरामद 19 लाख रुपये कहां गए किसी को जानकारी नहीं है। इस बारे में तत्कालीन थाना प्रभारी से भी पूछताछ की जाएगी। इतनी बड़ी रकम उन्होंने ट्रेजरी में जमा कराने के बजाय मालखाना में क्यों रखवाया।
गोविंदनगर थाना के मालखाने से रुपये, जेवर व कीमती सामान गायब हैं। पूर्व मालखाना मुहर्रिर दरोगा दिनेश चंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। मामले की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है। आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।- महेश कुमार, एडीसीपी साउथ
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! तीन दिन में चलेंगी 330 स्पेशल ट्रेन, इन दो दन नहीं चलेंगी हावड़ा-मुंबई की 11 ट्रेनें...
