यात्रीगण कृपया ध्यान दें! तीन दिन में चलेंगी 330 स्पेशल ट्रेन, इन दो दन नहीं चलेंगी हावड़ा-मुंबई की 11 ट्रेनें...
कानपुर, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शुक्रवार शाम से शुरू हो गई। 22 से 28 फरवरी तक रेल प्रशासन 330 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि जिस रूट के यात्री बढ़ेंगे, तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया शनिवार से अगले शुक्रवार तक श्रद्धालुओं के लिए कैंट और सिटी साइड में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।
दो दिन नहीं चलेंगी हावड़ा-मुंबई की 11 ट्रेनें
रेल प्रशासन ने महाकुंभ पर प्रयागराज पहुंचने वाली भीड़ और स्पेशल ट्रेनों के संचालन के कारण दिल्ली-हावड़ा, मुंबई रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को 22 और 23 फरवरी को रद किया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल पर भीड़ बढ़ी तो ड्रोन से निगरानी; ADG रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था परखी, इतने कैमरों से होगी निगरानी
