शाहजहांपुर: सड़क हादसों में शिक्षा विभाग के कर्मचारी समेत तीन की मौत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षा विभाग के कर्मचारी समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया। डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर घायल शिक्षा विभाग के कर्मचारी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिर्जापुर, जलालाबाद और तिलहर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ था।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव भरतापुर चिकतिया निवासी 40 वर्षीय सोनपाल ने गांव के जोगेंद्र से कहा कि जलालाबाद मण्डी आलू लेकर चलना है। उसने किराए पर ट्रैक्टर-ट्राली की। शुक्रवार को दिन में वह ट्रैक्टर-ट्राली से आलू लेकर जलालाबाद मंडी गया। उसने वहां पर आलू बेच दिए थे। वह ट्रैक्टर पर बैठकर रात आठ बजे जलालाबाद से अपने गांव वापस आ रहा था। वह ट्रैक्टर पर एक साइड में बैठा हुआ था। मिर्जापुर थाना से कुछ दूरी पर अचानक ट्रैक्टर से सोनपाल नीचे गिर गया और दबकर घायल हो गया। घायल को रात मेडिकल कालेज लाया गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। मृतक सोनपाल की पत्नी बेबी और तीन बेटों का रो-रोकर बुराहाल है। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव बरुआरी निवासी 28 वर्षीय संजय कुमार शुक्रवार को अपने साथी अटल के साथ जलालाबाद बाजार गए थे। वह अपने साथी के साथ बाइक से रात आठ बजे जलालाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। कटरा-जलालाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएससी पर लाया गया। डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल संजय कुमार को मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक वाहन लेकर भाग गया। मृतक की पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुराहाल था। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला दातागंज निवासी 35 वर्षीय प्रशांत पाण्डे शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद थे। उनकी अपने पिता अनिल पाण्डेय की मृत्यु के बाद नौकरी लगी थी। मीरानपुर कटरा के गांव बतलैया में सरकारी स्कूल में उनकी नियुक्ति थी। शुक्रवार को वह स्कूल से दोपहर अपने बाइक से घर आ रहे थे। हाइवे पर धनेला गांव के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। घायल को सीएचसी से मेडिकल कालेज भेज दिया। डाक्टर ने लखनऊ के लिए उसे रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर बनेगा सोलर सिटी, सौर ऊर्जा से जगमग होंगी गलियां
