शाहजहांपुर बनेगा सोलर सिटी, सौर ऊर्जा से जगमग होंगी गलियां
शाहजहांपुर, अमृत विचार। साल 2027 तक शाहजहांपुर महानगर सोलर सिटी बनेगा। हर गली, मोहल्ला, सड़क और पार्क तक सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पहले साल 52 लाख रुपये से 100 सिंगल लाइट, एक सोलर ट्री, 10 हाईमास्ट लाइट लगाने का काम चल रहा है। यह काम पूरा होने के बाद अगले साल का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया साल 2027 तक चलती रहेगी जब तक पूरा शहर दूधिया रोशनी से नहीं नहा जाता। नवीकरणीय ऊर्जा विकास अधिकरण (नेडा) इस योजना पर काम कर रहा है।
अयोध्या की तर्ज पर महानगर को भी सौर ऊर्जा से रोशन किया जाना है। इसके लिए नगर निगम और नेडा विभाग की ओर से कवायद की जा रही है। जून 2024 में इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। जिसमें पार्क से लेकर सड़कों तक सोलर लाइट लगवाने, सोलर ट्री और हाईमास्ट लाइट लगवाने की योजना थी। डीपीआर पहुंचने के बाद नेडा मुख्यालय लखनऊ ने नवंबर 2024 में डीपीआर को मंजूरी दे दी। इसी के तहत महानगर में 100 सिंगल स्ट्रीट लाइट लगवाने को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही एक सोलर ट्री बनवाने, 10 हाईमास्ट लाइट लगाने को मंजूरी दे दी गई। नगर निगम को उम्मीद थी कि एक ही बार में पूरा पैसा जारी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पता चला कि एक साल में न होकर बल्कि तीन साल तक लगातार महानगर को दूधिया रोशनी में नहलाने का काम किया जाएगा। साल 2024, 2025 और 2026 तक लगातार शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। तीनों साल मिलने वाले बजट से साल 2027 तक कार्य किया जाएगा। पहले साल का पैसा आ चुका है और इससे कार्य किया जा रहा है। अब साल 2025 की डीपीआर बनेगी। इसका बजट भी आगामी कुछ महीने में आ जाएगा। इसी तरह तीन साल तक लगातार बजट आता रहेगा और कार्य होते रहेंगे। पीओ नेडा रामाधार रावत महानगर शाहजहांपुर को सोलर सिटी बनाया जाना है। इसके लिए सरकार की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। पहले चरण में कार्य किया जा रहा है। दूसरे चरण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। डीपीआर बनने के बाद शासन को भेजी जाएगी।
बिजली खपत होगी कम
सोलर सिटी बनने के बाद महानगर में बिजली खपत में भारी कमी आने का अनुमान है। क्योंकि यह लाइट, ट्री आदि सब एक तरह से छोटा सा सोलर प्लांट होंगे। इनमें बैटरी व चार्जेबल पैनल आदि सब कुछ होगा। यह खुद से चार्ज हुआ करेंगे और खुद ही शहर को प्रकाशित करेंगे। ऐसे में सड़क से लेकर गली और मोहल्लों को प्रकाशमान करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होगी। सोलर ऊर्जा से ही यह कार्य हो सकेगा। ऐसे में नगर निगम का बिजली पर आने वाला भारी-भरकम खर्च भी काफी कम हो जाएगा।
अभी पार्कों में छा जाता है अंधेरे
वर्तमान में पार्कों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। सिर्फ शहीद द्वार पार्क में रात को भी रोशनी देखने को मिलती है। सभी मुख्य पार्कों में सोलर ट्री बनाए जाएंगे। यह सोलर ट्री देखने में तो पेड़ की तरह ही होंगे, लेकिन इनमें इतना प्रकाश होगा कि पूरे पार्क को रोशन किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सांड़ को बचाने के चक्कर में हाईवे पर कारों की भिड़ंत, चार घायल
