रामपुर : सड़क हादसे में किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। 

क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी रोशन लाल के अनुसार उसका 12 वर्षीय पुत्र अखिलेश नगर के एक स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ता था। बताया कि रात आठ बजे अखिलेश साइकिल से नगर में किसी काम से आया हुआ था।साथ ही घर वापस लौटते समय गांव के पास धर्मकांटे के सामने उसकी साइकिल को सामने की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर के परिजन भी आ गए। बाद में घायल अवस्था में किशोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके चलते उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई।  

प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों  ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : एमडीए की नई पहल, आर्किटेक्ट्स की रैंकिंग से बढ़ेगी पारदर्शिता

संबंधित समाचार