लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की मौत, एक घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली के भीखमपुर चौराहा पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार करीब 50 मीटर दूर मोहम्मदी मार्ग पर जा गिरी और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले तीनों युवक थाना हैदराबाद क्षेत्र के रहने वाले थे।
कार कस्ता की तरफ से आ रही थी। लखीमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भीखमपुर चौराहा के पास कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार उछलकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरी।
हादसे में कार में सवार भारत भूषण कॉलोनी गोला निवासी नवनीत कुमार वर्मा (32), सीसावां कलां निवासी पंकज कुमार वर्मा और ककलापुर निवासी विपिन की मौत हो गई, जबकि पीलीभीत का रहने वाला कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिवार वालों को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तारपीन तेल पैंकिंग कारखाने में भीषण आग से हड़कंप, किशोर झुलसा
