कासगंज: जेल में गूंजे भोले और गंगा मैया के जयकारे, प्रयागराज के संगम से आए जल से बंदियों किया स्नान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: कासगंज जिला कारागार प्रशासन की टीम महाकुंभ से कलशों में जल भरकर लेकर आई। जेल परिसर में बने स्विमिंग पूल में इस जल को मिलाया गया, जहां बंदियों ने "हर हर गंगे" और "बम बम भोले" के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। इससे पूर्व, पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन किया। प्रदेश की सभी जेलों में बंदियों को महाकुंभ प्रयागराज से मंगाए गए गंगा, यमुना और सरस्वती यानी त्रिवेणी के जल से स्नान कराया जा रहा है।

12132

संगम से लाया गया पवित्र जल
इसी क्रम में जिला कारागार पचलाना से बंदी रक्षकों की टीम रविवार को संगम से जल लेकर आई। "बम बम भोले" के जयकारों के साथ जल लेकर पहुंची बंदी रक्षकों की टीम का स्वागत किया गया। कलशों को जेल में ले जाकर पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद इस जल को जेल कारागार में बने स्विमिंग पूल में मिलाया गया।

बंदियों और कैदियों के लिए विशेष गंगा स्नान
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि बंदी जेल में सजा काट रहे हैं, इस कारण वे गंगा स्नान के लिए नहीं जा सकते। उनके लिए संगम से विशेष रूप से जल मंगवाया गया है। इस जल से बंदियों ने स्नान किया, ताकि उनके सुधार और पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा सके। उद्देश्य यह है कि वे आपराधिक प्रवृत्तियों को छोड़कर आस्था और भक्ति में मगन हो सकें।

यह भी पढ़ें- कासगंज और एटा के दौरे पर पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ने किए भगवान वराह के दर्शन

संबंधित समाचार