ब्यूटी पार्लर में चलाया जा रहा सेक्स रैकेट! पार्लर में किशोरी से गैंगरेप, चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सैरपुर इलाके में ब्यूटी पार्लर में काम सीखने आई किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पहुंचे परिवारवालों से ब्यूटीपार्लर संचालिका और उसके पति ने मारपीट की। पीड़िता के बयान के बाद सैरपुर पुलिस ने रविवार सुबह दो मुख्य आरोपी और दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कुमार कोरी ने बताया कि मूल रूप से सीतापुर निवासी परिवार थाना क्षेत्र में किराए पर रहता है। पीड़िता की 14 वर्षीय बेटी ई-ऑटो चलाती थी। करीब 3 माह पूर्व वह सैरपुर पल्हारी मोड़ ज्वारगांव में स्थित एक ब्यूटीपार्लर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने जाने लगी थी। आरोप है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका कविता के इशारे पर मड़ियांव कटरा छावनी निवासी रेहान और वजीरगंज जनतानगरी निवासी मोहम्मद इसरार 4 फरवरी को ब्यूटीपार्लर पहुंच गए।

आरोपियों ने ब्यूटी पार्लर का दरवाजा बंद करके किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका और आरोपियों ने पीड़िता की पिटाई कर दी। किशोरी सहम के घर लौट आई। बार-बार पूछने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी मां को दी। पीड़िता के माता-पिता कविता का विरोध करने ब्यूटी पार्लर पहुंच गए। कविता और उसके पति इस्तियाक ने पीड़ित माता-पिता से अभद्रता की और उनके साथ मारपीट की। पीड़ित मां ने 5 फरवरी को मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता का थाने में बयान लिया गया। इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। बयान के अवलोकन के बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई। इसके बाद पुलिस ने रेहान, मो. इसरार उर्फ बबली, कविता और उसके पति इस्तियाक को गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट चलने की आशंका

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कविता ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाती है। ब्यूटी पार्लर में संदिग्ध लोगों का दिनभर आना-जाना रहता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता सेक्स रैकेट संचालन की शिकायत की है। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः Video: बाल्टियों पानी भरकर ले जानें को मजबूर लोग, बोले पार्षद- विपक्षी पार्टी के समर्थकों को ही है परेशानी

संबंधित समाचार