कासगंज: पहले दिन ही हाईस्कूल में 1189 और इंटरमीडिएट में 1731 ने छोड़ी परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। जिसमें पहले दिन हाईस्कूल में 1189 और इंटरमीडिएट में 1731 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद में 59 परीक्षा केंद्रो पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हुईं।

सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रो पर पहुंचे। परीक्षा केंद्रों के गेट पर उनकी चेकिंग की गई, जिससे कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर अनुचित साधन न ले जा सके। हाईस्कूल में 18654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 17465 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 1189 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 20783 परीक्षार्थियों में 19052 उपस्थित रहे और 1731 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षाएं नकल विहीन संपन्न कराई जा रही हैं। जीजीआईसी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से परीक्षा केंद्रो पर ऑन लाइन निगरानी भी की जा रही है।

परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों फूल व मिष्ठान खिलाकर किया स्वागत
परीक्षा केंद्रों पर सुबह परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का शिक्षकों ने फूल देकर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। परीक्षार्थियों को परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

हिंदी का पेपर सरल पाकर खुश ही परीक्षार्थी
हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट का हिंदी का पेपर सरल पाकर परीक्षार्थी खुश हुए। हाईस्कूल के छात्र विपुल ने बताया कि बहुविल्पीय प्रश्न काफी सरल आए थे। वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा कीर्ति चौहान ने बताया कि प्रश्न-पत्र सरल आने से हिंदी में अच्छे नंबर आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पत्रकार के हत्यारे अब परिवार को धमका रहे, पिता ने एसपी से लगाई गुहार

संबंधित समाचार