शाहजहांपुर: एक फर्म के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये की लूट, चाकू से किया घायल
निगोही, अमृत विचार। तिलहर में एक फर्म के कर्मचारी के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने निगोही क्षेत्र में डेढ़ लाख, बीस हजार का चेक, मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर कर्मचारी को चाकू प्रहार कर घायल कर दिया। रविवार रात आठ बजे घटी घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। फर्म मालिक की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। लुटेरों की सुरागरसी की जा रही है।
तिलहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी हर्षित अग्रवाल ने बताया कि उसकी फर्म श्रीगणेश इंटर प्राइसेस पर तिलहर के मोहल्ला घेरचौवा निवासी किशू मौर्य कर्मचारी है। किशू मौर्य रविवार रात आठ बजे बाइक से निगोही-बीसलपुर मार्ग से जा रहे थे। रात करीब आठ बजे निगोही थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने किशू को रोक लिया और उसके पास से 1,50,000 रुपये व राठौर ट्रेडर्स के नाम बीस हजार रुपये का चेक, मोबाइल, जो एक बैग में रखे थे बदमाशों ने लूट लिया। विरोध करने पर बाइक सवार लुटेरों ने किशू को चाकू मारकर घायल कर दिया।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। फर्म के मालिक हर्षित अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना उप निरीक्षक रामायण सिंह को सौंपी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टतया संदिग्ध लग रही है, फिर भी तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई, घटना के खुलासे को लेकर लुटेरों की सुरागरसी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या, शराब के नशे में डंडे से पीटकर मार डाला
