अखिलेश यादव ने केंद्र पर बोला तीखा हमला, कहा- भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट मध्यम वर्ग के निवेश को लील गई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इससे मध्यम वर्ग का निवेश खत्म हो गया है। सपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ''एक्‍स'' खाते पर एक पोस्ट में कहा कि ''भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट मध्य वर्ग के निवेश को लील गयी है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर से निवेशकों को आमंत्रण देने की होड़ में लगीं ‘डबल इंजन’ की सरकारें पहले अपने निवेशकों को तो सुरक्षित कर लें फिर किसी और को आश्वस्त करने के ‘ढोंगी इवेंट’ करें।'' उन्होंने कहा, ''कुछ महीनों से निफ़्टी के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ये समाचार छप रहे हैं कि इस वर्ष इंडियन शेयर मार्केट दुनिया के उभरते बाजारों में थाईलैंड व फ़िलीपीन्स के बाद तीसरा सबसे कमज़ोर शेयर बाजार हो गया है।'' 

उन्होंने कहा, ''एक तरफ़ 80 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं और दूसरी तरफ़ जिन्होंने बचत को शेयर में लगा दिया था वो भी कंगाल हो गये हैं, ऐसे हालातों में भी भाजपा सरकार लोगों को गलत बात करके बहलाना-फुसलाना चाहती है। ये आर्थिक ठगी बंद होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'' अखिलेश यादव की टिप्पणी भारतीय शेयर बाजार के प्रदर्शन पर चिंताओं के बीच आई है, जिसमें हाल ही में उतार-चढ़ाव देखा गया है।  

यह भी पढ़ें:-संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी: बढ़ेगा वेतन, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान, सपा पर लगाया यह आरोप

 

संबंधित समाचार