लखीमपुर खीरी: रुपये लूटकर भागे बदमाश को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में घेरा, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भवानीपुर के पास किसान से 50 हजार रुपये लूटकर भागा था आरोपी

भानपुर, अमृत विचार। भानपुर स्थित आर्यावर्त बैंक से रुपये निकाल मंगलवार को पैदल जा रहे  किसान को लखीमपुर-भीरा मार्ग पर भवानीपुर टॉवर के पास एक बदमाश ने रोक लिया और हाथापाई कर 50 हजार रुपये लूट लिए। किसान के शोर मचाने पर लोगों ने भाग रहे बदमाश को गन्ने के खेत में घेर लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कांबिंग कर आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
   
भीरा कोतवाली क्षेत्र के गांव बीबीपुर निवासी किसान नत्थू सिंह (55) ने बताया कि मंगलवार को वह भानपुर स्थित बैंक शाखा आया था। उसने अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाले और जेब में रखकर अपने घर वापस पैदल जा रहा था। इसी बीच एक अज्ञात युवक आ गया और उनकी जेब से रुपये निकालने की कोशिश करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो हाथापाई की और रुपये लूट लिए। उनके शोर मचाने पर जब लोग दौड़े तो आरोपी खेतों की तरफ भागने लगा। इस बीच तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पीछा कर आरोपी को एक गन्ने के खेत में घेर लिया। इधर सूचना पाकर भीरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ गन्ने की कांबिंग कर गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई नकदी भी बरामद हुई है। इस दौरान लोग उत्तेजित हो गए। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह से पुलिस उसे बचाकर कोतवाली ले गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान शालू सिंह निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है। वह यहां कब और किसके यहां आया है और क्या करता है। इसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। किसान ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार