महाशिवरात्रि पर हल्द्वानी और गौलापार में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
हल्द्वानी, अमृत विचार : महाशिवरात्रि पर शहर और गौलापार क्षेत्र में वाहनों के आने-जाने पर पाबंदी होगी। न तो शहर से पहाड़ की ओर कोई भारी वाहन जा पाएगा और न आ पाएगा। इस दौरान परिवहन करने वाले भारी वाहनों को विभिन्न स्थानों पर पार्क कराया जाएगा। डायवर्जन प्लान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेगा।
पुलिस के मुताबिक शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने और आने वाले भारी वाहनों का आवागमन सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का भी (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यात्रा रूट पर आवागमन नहीं होगा। कालाढूंगी की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले मंगोली होते हुए जाएंगे। जबकि शेष वाहनों को मुखानी क्षेत्र में रोका जाएगा। गौलापार तीनपानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहनों को गौलापुल से पहले रोका जाएगा।
चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुंवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहे के बीच रोके जाएंगे। इसी तरह पहाड़ से शहर आने वाले वाहनों को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक जिले की सीमा पर रोका जाएगा। भवाली या भीमताल से आने वाले भारी वाहनों को नम्बर 1 बैंड और सलड़ी में पार्क किया जाएगा। पुलिस ने अपील की है कि जिन जिन भारी वाहन चालकों का पर्वतीय क्षेत्र को जाना आवश्यक है वह समय से पूर्व अपनी यात्रा पूर्ण कर लें या फिर कालाढूंगी, रामनगर होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाएं।
