लखीमपुर खीरी: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, तीन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

निघासन, अमृत विचार। निघासन-ढखेरवा मार्ग पर तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार बुजुर्ग समेत चार लोग बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा है।
  
गांव गुलरीपुरवा निवासी नेवल किशोर इंटरमीडिएट का छात्र है। छात्र नेवल किशोर ने बताया कि मंगलवार को वह अपने बाबा रामशंकर गिरि (70) के साथ तिकुनियां पेपर देने गया था। पेपर छूटने के बाद बाबा के साथ बाइक से घर वापस आ रहा था। कस्बा रकेहटी के मकनहा तालाब के पास ढखेरवा से निघासन की ओर आ रही पिकअप ने नेवल किशोर की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी बाइक पीछे से आ रही बाइक से जा टकराई। इस बाइक पर रकेहटी निवासी निगम भार्गव और बांके घायल हो गए। दूसरी बाइक सवार नेवल किशोर के मामूली और रामशंकर को गंभीर चोट आई। सभी को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर रामशंकर की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद ने बताया कि पिकअप का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रुपये लूटकर भागे बदमाश को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में घेरा, गिरफ्तार

संबंधित समाचार