Prayagraj News: महाशिवरात्रि पर शहर में भारी भीड़ के कारण ''No Adverse Order'' पारित करने का अनुरोध

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Prayagraj : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से 25 फरवरी 2025 को आयोजित आकस्मिक बैठक में मुख्य न्यायाधीश से 27 फरवरी को किसी भी मामले में 'कोई प्रतिकूल आदेश नहीं' के लिए अनुरोध करने का निर्णय लिया गया। मुख्य न्यायाधीश से किए गए अनुरोध में बताया गया कि महाशिवरात्रि के बाद शहर में होने वाले भारी जाम के कारण शहर के बाहर रहने वाले अधिवक्ताओं को उक्त तिथि पर कोर्ट पहुंचने में परेशानी होगी।

अतः अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त तिथि को 'कोई प्रतिकूल आदेश नहीं' पारित करें। एसोसिएशन ने यह प्रार्थना न्यायालय के सभी न्यायाधीशों के बीच प्रसारित करने का अनुरोध भी किया। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद द्वारा संचालित फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर 26 फरवरी 2025 यानी बुधवार को बंद रहेगा। उक्त जानकारी बार के महासचिव विक्रांत पांडेय ने दी।

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2025 : शिवालय व मंदिरों पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी : पांच कंपनी पीएसी व 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

संबंधित समाचार