Kanpur: दो दिन बाद शुरू होगा रमजान-उल-मुबारक, शहर में 500 से अधिक स्थानों पर तरावीह की तैयारियां
कानपुर, अमृत विचार। दो दिन बाद अल्लाह को राजी करने का महीना रमजान-उल-मुबारक शुरु होने जा रहा है जिसके लिए शहर में 500 से अधिक स्थानों पर तरावीह की नमाज की तैयारियां शुरु हो गयी हैं। शहर में सबसे ज्यादा चमनगंज स्थित हलीम कालेज ग्राउंड पर होती है, जहां 20 हजार से अधिक लोग नमाज अदा करते हैं। हलीम ग्राउंड पर नमाज की तैयारियां की जा रही हैं।
तहरीक सलात कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद शकील एडवोकेट ने बताया कि हलीम ग्राउंड पर 6 रमजान को तरावीह खत्म होगी और हाफिज सैफुल्लाह कादरी तरावीह की नमाज अदा कराएंगे। पार्षद लियाकत अली ने बताया कि ग्राउंड पर सफाई व अन्य तैयारियां कराई जा रही हैं। इसी प्रकार जामा मस्जिद शफियाबाद, गुलाब घोसी मस्जिद, मोहम्मदी मस्जिद, नूर मस्जिद, नूरानी मस्जिद, सुफ्फाह मस्जिद, हलीम प्राइमरी मस्जिद, भन्नानापुरवा मस्जिद, जीटी रोड मस्जिद, रहमान मस्जिद समेत शहर के सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
बताते चलें कि रमजान-उल-मुबारक में हर मुसलमान को पूरी कुरआन सुनना अनिवार्य है। यही कारण है कि 500 से अधिक स्थानों पर तरावीह की नमाज होती है। कहीं 3 दिन, कहीं 5 दिन, कहीं 6 दिन, कहीं 10 दिन, कहीं 15 दिन, कहीं 21 दिन, कहीं 28 या 29 दिन में तरावीह खत्म होती है। जिन्हें कारोबार करना होता है, वे 5 दिन या 10 दिन में खत्म होने वाले स्थान पर तरावीह में पूरा कुरआन सुन लेते हैं और फिर पूरे रमजान 20 रकआत तरावीह की नमाज अदा करते रहते हैं।
