Kanpur: शास्त्री नगर कॉलोनी में सीवर समस्या से मिलेगी निजात, 190 मीटर लंबी सीवर लाइन डालने का काम शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शास्त्री नगर लेबर कॉलोनी को जल्दी ही सीवर समस्या से निजात दिलाने का काम शुरू हो गया है। सीएल मेमोरियल से शिवधाम मंदिर तक 190 मीटर गहरी लाइन डालने के लिए खोदाई करके 18 इंच व्यास की पाइप लाइन बिछाने के साथ सीवर चेंबर बनाए जा रहे हैं। अभी यहां के लोग खुली नालियों में घरों का सीवर बहाते हैं। पुरानी सीवर लाइन सालों पहले ध्वस्त हो चुकी है। इसकी वजह से बरसात  में सीवर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है।     

शास्त्री नगर कालोनी में पड़ी पुरानी सीवर लाइन और चेंबर ध्वस्त होने के बाद लोगों ने अपने घरों के सीवेज पाइप सर्विस लेन की नालियों में गिरा रखे थे। इस समस्या को दूर करने के लिये पिछले वर्ष नगर निगम की सामान्य निधि से 40 लाख रुपये से 450 मीटर लंबी सीवर लाइन शिवधाम मंदिर से छईया चौराहे तक बिछाई गई थी। जलकल के मद 16 लाख से पीएन इलेक्ट्रिक से टीलेश्वर मंदिर तक 300 मीटर लंबी सीवर लाइन डाली गई थी। 

वार्ड 69 के पार्षद अरविंद यादव ने बताया कि सीएल मेमोरियल से शिवधाम मंदिर तक 190 मीटर लंबी सीवर लाइन का काम 22 लाख रुपये से किया जा रहा है। पूर्व में डाली गई दो और इस सीवर लाइन को इंटरकनेक्ट करके जीटी रोड पर मेन सीवर लाइन से जोड़ा जायेगा।  

सिंधी कॉलोनी में काम अभी बाकी

पार्षद ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में अभी भी पुरानी सीवर लाइन पड़ी है। यहां नई गहरी सीवर लाइन डालने को लेकर 70 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस काम को अभी स्वीकृति नहीं मिली है। यह कार्य पूरा होने पर लेबर कॉलोनी शास्त्री नगर में सीवर समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी।

काली मठिया के सामने भी पड़ी लाइन

काली मठिया मंदिर के सामने 30 मीटर सीवर लाइन पड़ी है। वार्ड 91 के पार्षद विनोद गुप्ता ने 4.5 लाख से यह कार्य कराया है। आपस में लाइनें जुड़ने के बाद शास्त्री नगर कॉलोनी व बाजार में सीवर भराव की समस्या खत्म हो जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दो दिन बाद शुरू होगा रमजान-उल-मुबारक, शहर में 500 से अधिक स्थानों पर तरावीह की तैयारियां

 

संबंधित समाचार