बदायूं : डीजे पर डांस करने के दौरान हार्टअटैक से युवक की मौत
बिल्सी नगर के इंटर कॉलेज में चल रहे शादी समारोह में हुआ हादसा
बिल्सी, अमृत विचार। बिल्सी नगर में आयोजित शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान एक युवक को हार्टअटैक आ गया। वह डीजे पर गिर गया। युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
कोतवाली रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में मंगलवार रात शादी समारोह चल रहा था। टेंट हाउस पर काम करने वाले मोहल्ला दो निवासी सुरेश (25) पुत्र बाबूराम डांस कर रहे थे। रात लगभग 11 बजे सुरेश डांस करते अचानक गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। समारोह में मौजूद लोग युवक को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें - बदायूं: जलाभिषेक करके लौट रही बच्ची को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
