बदायूं: जलाभिषेक करके लौट रही बच्ची को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

थाना मूसाझाग क्षेत्र में म्याऊं-डहरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। मंदिर पर जलाभिषेक करके लौट रही बच्ची की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कोड़ा जयकरन निवासी अशोक कुमार की 12 साल की बेटी प्रतिज्ञा अपनी सहेलियों के साथ बुधवार सुबह गांव के बाहर ईंट भट्ठे के पास शिव मंदिर गई थी। जलाभिषेक करने के बाद वह मंदिर से अपनी सहेलियों के साथ वापस गांव लौट रही थी। थाना मूसाझाग क्षेत्र में म्याऊं-डहरपुर मार्ग पर पीछै से तेज रफ्तार से आए बाइक सवार ने प्रतिज्ञा को टक्कर मार दी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मंदिर पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और सवार को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचे। बाइक सवार को पकड़ लिया। बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: गंगा जल लेने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की हादसे में मौत

संबंधित समाचार