लखनऊ में अपने घर का सपना होगा साकार, होली पर लॉन्च होगी आवास विकास की नई जेल रोड योजना
पहले चरण में 2000 भूखंडों के लिए खोला जाएगा पंजीकरण
560 एकड़ की है योजना, सौमित्र विहार योजना होगा नाम
लखनऊ, अमृत विचार। आवास विकास अपनी नई जेल रोड योजना को होली पर लॉन्च करेगा। इसमें परिषद लगभग 5000 भूखंड तैयार करेगा। पहले चरण में लगभग 2000 भूखंडों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था दी जाएगी। 2200 से 2400 रुपये प्रति वर्ग फीट के बीच भूखंड का रेट हो सकता है। योजना का फाइनल ले-आउट तैयार हो गया है। अभी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा। लगभग 560 एकड़ की इस योजना को सौमित्र विहार योजना का नाम दिया गया है। वृंदावन योजना और अवध विहार योजना के बाद यह परिषद की लखनऊ में सबसे बड़ी योजना होगी।
30 से 300 वर्ग मीटर के होंगे भूखंड
योजना में परिषद ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए भूखंड काटे हैं। निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए 30 वर्ग मीटर, मध्यम आय वर्ग के लिए 65 वर्ग मीटर और उच्च आय वर्ग के लिए 128 से 300 वर्ग मीटर के भूखंड रहेंगे। कुल भूखंडों में से निम्न आय वर्ग और मध्य आय वर्ग के लिए 10-10 प्रतिशत भूखंड आरक्षित रहेंगे।
कॉमर्शियल भूखंडों के साथ कन्वेंशन सेंटर भी रहेंगे
आवंटियों की सुविधा के लिए परिषद ने योजना में कॉमर्शियल और शैक्षणिक भूखंड भी काटे हैं। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर में शादी और कार्यक्रम के लिए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। हर सेक्टर में पार्क और ग्रीनरी का भी ध्यान रखा गया है। ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए झील और तालाब विकसित किए जाएंगे। परिषद की लैंड पूलिंग पर यह पहली योजना है। जिन किसानों ने योजना में अपनी जमीन दी है, परिषद उन्हें भूमि का 25 प्रतिशत विकसित भूखंड देगा।
अवध विहार वृत्त के अधीक्षण अभियंता पीके वर्मा ने बताया है कि योजना का ले-आउट प्लान तैयार हो चुका है। योजना शुरू करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते ही योजना का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा। होली पर योजना लॉन्च होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 8 रन से हराया
