नथुवाखान में चरस के साथ भवाली का देवेन्द्र बिष्ट गिरफ्तार
अमृत विचार, हल्द्वानी। नथुवाखान से लाई जा रही चरस की खेप पुलिस ने काफलधारी मोड़ पर पकड़ ली। लगभग एक किलो चरस के साथ युवक जंगल के रास्ते उसे बेचने निकला था।
बरामद चरस आरोपी नथुवाखान के कास्तकारों से खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। भवाली पुलिस के मुताबिक 25 फरवरी को एसाई गुलाब सिंह कम्बोज और एएनटीएफ प्रभारी मोहन सिंह सौन की टीम गश्त पर थी। तल्ला रामगढ़ा नैकाना होते हुए टीम नथुवाखान के काफलधारी मोड़ पर पहुंची तो एक व्यक्ति जंगल में जाता दिखा। टीम ने मशक्कत कर उसे लोप गल्ला गांव को जाने वाली पगदंडी से पकड़ लिया। उसने अपना नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट निवासी लोश्ज्ञानी भवाली बताया। युवक के पास 962.17 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह चरस नथुवाखान के आसपास के गांवों से लाया था।
