Bareilly: इस महीने से जारी होने लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, चिप संकट खत्म

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

युद्ध की वजह से यूक्रेन से नहीं आ पा रही चिप, अब किए वैकल्पिक इंतजाम

बरेली, अमृत विचार। सारी प्रक्रिया पूरी करने के काफी समय बाद भी जिले के करीब ढाई हजार लोगों के हाथ में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं आया है। अब इनके लिए राहत भरी खबर है। स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस लगने वाले चिप की आपूर्ति मार्च में शुरू हो जाएगी। अप्रैल से उनके पास लाइसेंस पहुंचने शुरू हो जाएंगे।

जिले में औसतन सौ से ज्यादा लोग रोज परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। इन्हें परिवहन विभाग अब विशेष प्रकार के चिपयुक्त स्मार्ट लाइसेंस जारी करता है जो लखनऊ में प्रिंट होते हैं।

वैसे तो 30 दिन में डाक से लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचने का प्रावधान है लेकिन चिपयुक्त स्मार्टकार्ड की आपूर्ति यूक्रेन से होती है जो वहां युद्ध की वजह से काफी समय से प्रभावित है, इसलिए ढाई हजार से ज्यादा लोगों को सारी प्रक्रिया पूरी होने के कई महीने बाद भी लाइसेंस नहीं मिल पाए हैं।

परिवहन विभाग के अफसरों के मुताबिक अब चिपयुक्त स्मार्टकार्ड की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। मार्च से ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने का काम पटरी पर आ जाने की उम्मीद है।

लाइसेंस के लिए आवेदन किया है तो चेकिंग से न डरें
एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह के मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन के बाद चेकिंग के दौरान आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखा सकता है।

जिन लोगों के लाइसेंस पोर्टल पर शो हो रहे हैं, वे इसे डिजिटल लॉकर में सुरक्षित कर सकते हैं। इसे दिखाकर भी चालान से बचा जा सकता है।

लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया जारी
जिले में करीब चार महीने स्मार्ट डीएल नहीं जारी हो रहे हैं लेकिन विभाग ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया जारी रखी है। इस कारण लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि करीब ढाई हजार लोगों का ब्योरा स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लखनऊ भेजा जा चुका है लेकिन चिप की कमी से लाइसेंस प्रिंट नहीं हो सके हैं।

ये भी पढ़े- बरेली: अर्बन हाट शुरू करने के लिए फिर निकाला टेंडर, कंपनी से होगा 30 साल का अनुबंध

संबंधित समाचार