पुलिस भर्ती के चौथे दिन 253 अभ्यर्थी हुए दक्षता में उत्तीर्ण

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार: उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती के चौथे दिन भी जहां कई अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, तो कई अनुत्तीर्ण हो गए। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए भर्ती स्थल के समीप बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया गया है और भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।


 उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 24 फरवरी को प्रारंभ हो गई थी। इसके लिए भर्ती स्थल पुलिस लाइन में चौथे दिन 340 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। नाप-जोख, बॉल थ्रो, ऊंची कूद, पुशअप, दंड बैठक की प्रक्रिया के बाद उतीर्ण अभ्यर्थियों की दौड़ भी कराई गई। इसमें 253 अभ्यर्थी ही पास हुए।


एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी की जा रही है और अभ्यर्थियों के भर्ती स्थल पहुंचने के बाद पुलिस लाइन के मुख्य गेटों को बंद कर दिया जा रहा है। बिना अनुमति के प्रवेश वर्जित किया है। बावजूद कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के घुमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार