Kanpur में मुर्गा व्यापारी से हजारों की लूट: तमंचे की बट मारकर दांत तोड़ा, लात-घूंसों से पीटा, इस बात पर हुआ था झगड़ा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में सिगरेट और पानी के गिलास लाने से मना करने पर दबंगों ने एक मुर्गा व्यापारी को लात-घूंसो और तमंचे की बट से पीटा। इससे व्यापारी का दांत टूट गया और शरीर पर चोटें भी आईं। व्यापारी ने हमलावरों पर 32 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 
   
अर्मापुर में विजय नगर स्थित मछली मंडी में नितिन वर्मा मुर्गा का कारोबार करते हैं। नितिन के अनुसार 22 फरवरी की रात करीब 10:45 बजे वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। वह शास्त्री नगर स्थित एक प्रोविजन स्टोर में बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने लगे। उसी दौरान वहां पहले से खड़े आवास विकास कल्याणपुर निवासी गोलू, शास्त्री नगर निवासी मोनू नेता और मसवानपुर निवासी अश्वनी ने उनसे पानी के गिलास और सिगरेट लाकर देने के लिए कहा। मना करने पर तीनों  ने उसे दूसरे घर में बुलाया। वहां उनके साथ गालीगलौज करते हुए जमीन पर गिराकर पीटा। 

गोलू ने आंख और मुंह पर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। इससे आंख पर चोट आई और दांत भी टूट गया। इसके बाद  मोनू ने उनकी जेब से बिक्री के 32 हजार रुपये भी लूट लिए और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों हमलावर भाग गए। नितिन के अनुसार मोनू काकादेव थाने का हिस्ट्रशीटर है, उस पर 22 मामले दर्ज हैं। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित नितिन की तरफ से तीनों आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट, धमकी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रक में फंसी बाइक सवार महिला की साड़ी, पहिये के नीचे आई, मौत, बेटा बाल-बाल बचा, आरोपी चालक फरार

 

संबंधित समाचार