कानपुर में अपार्टमेंट के भूतल में आग, महिला ने लगाई छलांग...15 लोग का किया गया रेस्क्यू, छह बेजुबानों की भी बचाई जान
बजरिया थानाक्षेत्र के नेहरू नगर की घटना, दमकल ने आग पर काबू पाया
कानपुर, अमृत विचार। बजरिया थानाक्षेत्र के नेहरू नगर में गुरुवार रात अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अपार्टमेंट में दूसरे व तीसरे तल पर रहने वाले 30-35 लोग फंस गए। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया और सीढ़ी लगाकर अपार्टमेंट में फंसे लोगों को निकाला।
इतने में एक महिला ने दूसरे तल से छलांग लगा दी। वह नीचे ठेले पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आग के बीच दमकल कर्मियों ने 15 से ज्यादा लोगों और छह बेजुबानों को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों को परेशानी हुई।
नेहरू नगर ब्रह्मनगर चौराहे के पास कुरील का हाता में अपार्टमेंट है। जिसमें भूतल पर प्रेमनगर निवासी जावेद आलम की टीवी,पैनल रिपेयरिंग की शॉप है। अगल-बगल अन्य करीब 10 से 12 और दुकानें हैं। दूसरे तल पर रहने वाले वीरेंद्र कुमार ने बताया क रात 10 बजे के बाद जावेद की दुकान से धुआं और लपटें निकलने लगीं।
धुएं और तेज लपटों के कारण अपार्टमेंट में ऊपर रहने वाले लगभग 35 से 40 रहने वाले लोग फंस गए। थोड़ी देर बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू करना शुरू किया। तभी वीरेंद्र की पत्नी निशा ने दूसरे खंड से तकरीबन दस फुट ऊंचाई से छलांग लगा दी। वह नीचे चाऊमीन के ठेले पर गिरकर घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बजरिया इंस्पेक्टर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, एसीपी सीसामऊ मंजय सिंह और दमकल कर्मचारियों ने सीढ़ी से सुखरानी देवी, संतोष कुमार, ऊषा देवी, सृष्टि, रामजी गुप्ता, दिव्या जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, दीपा गुप्ता, विवेक गुप्ता समेत करीब 15 से ज्यादा लोगों को उतारा। कई अन्य घबराए लोगों को जीने से पकड़कर बाहर निकाला गया। अपार्टमेंट से छह बेजुबानों की भी जान बचाई गई।
पूरे क्षेत्र की काट दी गई बिजली
सूचना पर सबसे पहले बजरिया इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की बिजली कटवाई। पूरा क्षेत्र में अंधेरा फैल गया। पुलिस वहां मौजूद भीड़ को लाउड हेलर से हटने के निर्देश देती रही
इन जांबाजों ने बचाई जान
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि जिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया उनमें आदर्श कुमार सिंह, द्रुपद,गौरव, अभिषेक यादव, सचिन और कमल आदि जाबांज फायर फाइटर्स शामिल हैं। बताया कि प्रथम दृष्टता शार्ट सर्किट से घटना हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप बंद हुई दुकानें
आग की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान मदद के लिए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद की। इसके बाद सभी आगे से आगे पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद करने के लिए आगे रहे। इस दौरान घटनास्थल पर लगभग दो सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर आती रही इस पर वह लोग भी रास्ता खाली कराते नजर आए। हालांकि, भीड़ अधिक होने के कारण पुलिसकर्मियों को परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें- कानपुर के नौबस्ता गल्लामंडी में भीषण आग, 13 गोदाम राख, 15 से ज्यादा दमकलें देर रात तक जूझती रहीं...
