छावनी बोर्ड बैठक: कानपुर सेंट्रल स्टेशन मार्ग सुधरेगा, पांच हजार में बारातशाला...पानी की समस्या भी होगी दूर
जीटी रोड से सेंट्रल जाने वाली खस्ताहाल सड़क की 40 लाख रुपये से होगी मरम्मत
कानपुर, अमृत विचार। छावनी परिषद की बैठक में गुरुवार को जीटी रोड से कानपुर सेंट्रल स्टेशन जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। मीरपुर जोनल पंपिंग स्टेशन में दो नए ट्यूबवेल लगाने के साथ बैठक में मीरपुर व फेथफुलगंज में बारातशाला का किराया 22 हजार से घटाकर पांच हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया।
बोर्ड बैठक में जीटी रोड से सेंट्रल स्टेशन मार्ग खस्ताहाल होने का मुद्दा प्रमुखता से उठा। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी तरह मीरपुर जोनल पम्पिंग स्टेशन में आए दिन जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी होती है। यहां जलकल विभाग से जलापूर्ति की जाती है। पहले लगाए गए ट्यूबवेल खराब चल रहे हैं।
समस्या के समाधान के लिए मीरपुर में दो नए ट्यूबवेल लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मीरपुर और फेथफुलगंज में बारातशाला का किराया 22 हजार से घटाकर पांच हजार रुपये करने का निर्णय भी लिया गया। पदेन सदस्य विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने विधायक निधि से पार्क विकसित कराने का प्रस्ताव रखा जिसे पास कर दिया गया। रूमी ने बताया उन्होंने विधायक निधि से सीवर लाइनों के काम शुरू करा दिए हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पिटाई और धमकी से सहमे छात्र ने दी जान: परिजन बोले- बच्चों के झगड़े में मां ने जड़े थप्पड़, रो-रोकर बेहाल
