गोरखपुर: प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद जागी मस्जिद कमेटी, छेनी-हथौड़े लेकर खुद गिराने लगे अवैध मस्जिद
गोरखपुर, अमृत विचारः गोरखपुर में तीन मंजिला अवैध मस्जिद (Gorakhpur Illegal Mosque) पर प्रशासन का एक्शन। गोरखपुर विकास प्रधिकरण GDA ने भेजा था नोटिस। अवैध मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में प्रशासन की नजर इन दिनों अवैध मस्जिदों पर टिकी हुई है। पहले कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद मेरठ में 85 साल पुरानी जहांगीर खां मस्जिद को बीते दिनों पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में NCRTC द्वारा हटवाया गया और अब गोरखपुर में भी एक मस्जिद को GDA ने 15 दिन में खुद तोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया था। जिसे अब तोड़ा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
गोरखपुर में घोष कंपनी चौराहे के पास नगर निगम की 47 डिसमिल भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। बीते 7 माह पहले नगर निगम टीम ने बोलडोजर की मदद से इस पूरे अवैध कब्जे को खाली कराया। अब यहां जल्द ही मल्टीलेबल काम्प्लेक्स बनाया जाएगा, लेकिन इसी जमीन के 520 स्क्वायर फीट में तीन मंजिला मस्जिद का निर्माण हुआ है।
आपको बता दें की बिना स्वीकृत के यहां तीन मंजिला मस्जिद का निर्माण हुआ है। जिसको गिराने के लिए GDA द्वारा एक नोटिस जारी किया था। 15 फरवरी को मस्जिद के दिवंगत मुतवल्ली के बेटे शुऐब अहमद को नोटिस देकर 15 दिन में खुद ही निर्माण हटाने को कहा गया था और कहा गया था कि अगर खुद से निर्माण को नहीं हटाया गया तो GDA खुद इसे ध्वस्त कराएगा और इसका पूरा खर्च इसके निर्माणकर्ता से वसूलेगा।
यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ः सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, डीआरजी समेत अन्य फोर्स रवाना
