Bareilly: शेयर मार्केट की गिरावट से सहमे सरकारी कर्मचारी !  जोखिम में लग रही सोशल सिक्योरिटी? 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकार शेयर बाजार में लगा रही है पैसा

बरेली, अमृत विचार। शेयर मार्केट में लगातार गिरावट से केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में भी भारी चिंता का माहौल है। न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकारी कर्मियों की बेसिक पे का 10 प्रतिशत और डीए सरकार की ओर से शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है। छह महीने से मार्केट में लगातार में गिरावट से कर्मचारियों को अपनी पेंशन दांव पर लगती नजर आ रही है।

सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि उनके न चाहते हुए भी सरकार उनके भविष्य सुरक्षा की राशि को शेयर मार्केट में लगा रही है। शेयर मार्केट गिरने की स्थिति में इसकी रिकवरी की गारंटी भी नहीं दे रही है। इससे उन्हें अपने भविष्य पर संकट के बादल गहराते दिख रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग साल में दो महीने का वेतन टैक्स में दे रहा है, दूसरी बड़ी चोट उसे शेयर मार्केट की गिरावट से लग रही है।

क्या बोले सरकारी कर्मी
बीमाकर्मी संघ बरेली डिविजन की महामंत्री गीता शांत ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों का पैसा शेयर बाजार में लगाना उनके साथ धोखा है। सरकार की मनमानी 60 साल ईमानदारी से सेवा करने वाले कर्मचारियों की सोशल सिक्योरिटी को चौपट कर रही है। शेयर बाजार में डूबे पैसे के रिकवर होने का संभावना नगण्य हो जाती है।

संघर्ष समिति राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के चेयरमैन डॉ. अंचल अहेरी ने बताया कि कर्मचारियों का पैसा बाजार आधारित योजनाओं में निवेश करने में जोखिम है। शेयर बाजार में अस्थिरता और आर्थिक मंदी के कारण कई विशेषज्ञ इस पर चिंता जता रहे हैं। हमें बाजार आधारित पेंशन नहीं चाहिए। हम वन नेशन वन पेंशन चाहते हैं। हमें ओल्ड पेंशन स्कीम चाहिए।

संबंधित समाचार