लखीमपुर खीरी: स्कूल में मिड डे मील बंद, भूखे पेट पढ़ाई कर रहे 169 बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बेहजम, अमृत विचार। कंपोजिट विद्यालय मूड़ा बुजुर्ग में 30 जनवरी से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है। इसकी वजह विद्यालय का एमडीएम खाता न खुलना है। एमडीएम न बनने से स्कूल में पंजीकृत 169 छात्र-छात्राएं एक माह से भूखे पेट पढ़ाई कर रहे हैं। इस मामले की जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदार मूकदर्शक बने हैं।

बेहजम ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मूड़ा बुजुर्ग में इंचार्ज प्रधान अध्यापक रामनरेश, सहायक अध्यापक दुर्गेश भार्गव, शिक्षिका संध्या मिश्रा एवं राशि शर्मा सहित एक शिक्षा मित्र और भोजन बनाने के लिए तीन रसोइयां हैं। शनिवार को इंचार्ज प्रधान अध्यापक, शिक्षामित्र एवं तीनों रसोइयां मिलीं।

मगर, रसोई का चूल्हा ठंडा मिला। बताया गया कि इसकी वजह इंचार्ज प्रधान अध्यापक और ग्राम प्रधान का आपस में न बनना है। इससे व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है और 30 जनवरी से विद्यालय में एमडीएम नहीं बन रहा है।

डेढ़ साल अपने पास से बनवाते रहे भोजन
इंचार्ज प्रधान अध्यापक रामनरेश ने बताया कि करीब डेढ़ साल से एमडीएम का खाता नहीं खुला है। उम्मीद के चलते करीब 15 माह से अपनी सैलरी से भोजन बनवाते रहे, जिस पर करीब दो लाख छप्पन हजार रुपये खर्च किए। इधर, लीवर ट्रांसप्लांट में काफी पैसा खर्च हो गया। धनाभाव के चलते 30 जनवरी से भोजन बनवाना बंद कर दिया। हालांकि इस मामले में समय समय पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहे।

ऐसे ही आकर चले जाते हैं
रसोईया सरोजनी और रामश्री के मुताबिक 30 जनवरी से मिड डे मील नहीं बन रहा है। आखिर कब तक मास्टर साहब अपनी जेब से पैसा लगाकर एमडीएम बनवाते। रसोइयों ने बताया कि रोज विद्यालय आते हैं और बिना खाना बनाए ही लौट जाते हैं। भोजन न बनने से बनने से बच्चे भी भूखे रहते हैं।

किसी को फिक्र नहीं
पोर्टल पर बच्चों की संख्या से लेकर भोजन बना की नहीं, इसकी सूचना रोजाना अपलोड होती है। पिछले करीब डेढ़ माह से भोजन बनने की सूचना शून्य होने के बावजूद ब्लॉक से लेकर जिले के जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे हैं।

प्रधान के पास फार्म भेजे प्रधानाचार्य
जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी होने पर दोनों पक्षों को शुक्रवार को कार्यालय बुलवाया था। रही बात बच्चों के एमडीएम की तो इंचार्ज प्रधान अध्यापक खाता खुलवाने का फार्म ग्राम प्रधान के पास भिजवा दें, हस्ताक्षर हम करवाएंगे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: घर में आग का तांडव...15 बकरियां जिंदा जलीं और दो लोग झुलसे

संबंधित समाचार