Bareilly: होली पर मिली रेल यात्रियों को राहत...आज से चलेंगी 24 स्पेशल ट्रेनें
वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन है एसी,अन्य में है जनरल, स्लीपर और एसी कोच
बरेली, अमृत विचार। नियमित ट्रेनों में जगह नहीं होने की वजह से रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 2 से 31 मार्च तक अलग-अलग तिथियों में चलेगी। सभी ट्रेनों में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच लगाए जाएंगे, सिर्फ वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन में सभी कोच एसी के होंगे।
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि सभी ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर होगा। उन्होंने बताया कि 04604 वैष्णोदेवी कटरा से 9 और 16 मार्च को, 04603 वाराणसी से 11 और 18 मार्च को चलेगी। इसके अलावा 04207 लखनऊ से 3, 10, 17 मार्च को, 04208 नई दिल्ली से 3, 10 और 17 मार्च को, 04203 वाराणसी से 8 और 15 मार्च को, 04204 वैष्णोदेवी कटरा से 9 और 12 मार्च को चलेगी। इसके अलावा 04022 नई दिल्ली से 7 14, 21 मार्च को, 04021 गोरखपुर से 8, 15, 22 मार्च को, 04504 चंडीगढ़ से 6, 13, 20 मार्च को और 04503 गोरखपुर से 7, 14, 21 को चलेगी।
वहीं 04012 दिल्ली से 4, 7, 11, 14, 18 मार्च को, 04011 दरभंगा से 5, 8, 12, 15, 19 मार्च को, 04026 दिल्ली से 6, 13, 20 मार्च को, 04025 रक्सौल से 7, 14, 21 मार्च को, 04020 आनंद विहार टर्मिनल से 2, 9, 16 मार्च को, 04021 बरौनी से 3, 10, 17 मार्च को, 05005 गोरखपुर से 5 से 26 मार्च हर बुधवार को, 05006 अमृतसर से 6 से 27 मार्च हर गुरुवार को चलेगी। इसके अलावा 05113 छपरा से 5 से 26 मार्च तक हर बुधवार को, 05023 गोरखपुर से 2 से 30 मार्च तक हर रविवार को, 05024 खातीपुरा से 3 से 31 मार्च तक हर सोमवार को, 05301 मऊ से 6 से 27 मार्च तक हर गुरुवार को और 05302 अंबाला से 7 से 28 मार्च तक हर शुक्रवार को चलेगी।
