संभल : लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस सख्त, मुस्लिमों ने कहा-एक घंटे की दे दें इजाजत
पुलिस ने अभियान चलाकर जब्त किये धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर, एआईएमआईएम के नेताओं ने डीएम व एसपी ने की मुलाकात
संभल के थाना हयातनगर पर जब्त लाउडस्पीकर को रखते पुलिस कर्मी।
संभल, अमृत विचार। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। कई थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर धर्मस्थलों पर अवैध रूप से लगाये गये व तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर जब्त कर लिये। दूसरी तरफ एआईएमआईएम के नेताओं ने डीएम व एसपी ने मिलकर रमजान माह के दौरान रोजाना एक घंटा लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत मांगी। हालांकि डीएम एसपी ने साफ कर दिया कि इसे लेकर जो नियम कानून है उसका सख्ती से पालन कराया जायेगा।
धर्मस्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से पिछले काफी दिन से कार्रवाई की जा रही है। तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर एक इमाम की गिरफ्तारी भी कर ली गई थी। दस दिन पहले शांति समिति की बैठक में डीएम राजेंद्र पैंसिया ने साफ कर दिया था कि धर्मस्थल के अंदर लगे लाउडस्पीकर की आवाज बाहर आयेगी तो कार्रवाई होगी। इसके बाद जनपद के थानों की पुलिस ने तेज आवाज में बज रहे दो दर्जन से ज्यादा लाउडस्पीकर जब्त कर लिये। अब रमजान माह शुरु हुआ तो एक बार फिर से कई जगह लाउडस्पीकर लगाये जाने की सूचना पुलिस को मिली।
पुलिस ने तत्काल इसे लेकर सख्ती से कार्रवाई की। इसके बाद ही शनिवार को एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला,चेयरमैन पति मुसीर खान,सैय्यद असलम आदि नेता लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में डीएम राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई से मिले। इन लोगों ने डीएम को अपना मांगपत्र दिया। मांग पत्र में कहा गया है कि रमजान के माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं,नमाज अदा करते हैं और तरावीह होती है। रमजान माह के दौरान रोजा इफ्तारी के समय दो मिनट के लिए लाउडस्पीकर से अजान देने की अनुमति दे दी जाये ताकि रोजेदार अपना रोजा खोल सकें।
इसी तरह सहरी के समय भी एक घंटे के लिए लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी जाये। जिससे लोग अपना रोजा रख सकें। इसके साथ ही इन नेताओं ने होली पर भी पानी व सफाई का इंतजाम करने की मांग रखी। डीएम व एसपी ने इन नेताओं से साफ कह दिया कि जो नियम कानून है उसका पालन कराया जायेगा। लोग कानून का पालन करते हुए अपने धार्मिक आयोजन करें।
ये भी पढे़ं : संभल : एक बंदर पर उडे़ल दिया तेजाब, दूसरे की चिमटे से फोड़ी आंख
